कोरोना से बाजार खामोश, दुकानदारों में छाई मायूसी

कोरोना से बाजार खामोश, दुकानदारों में छाई मायूसी

भोपाल। 15 जून तक विवाह महूर्त हैं और बाजार सूने पड़े हैं। दुल्हे का साफा, दुल्हन या फिर मंडप का सामान। विवाह के लिए हर चीज जरूरी होती है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के चलते शादियां 10-20 लोगों में सिमट गई हैं। ऐसे में विवाह सामग्री बेचने वाले मायूस हैं। इन दुकानों पर खदीदार नाम मात्र को पहुंच रहे हैं। पिछले साल शादियों के सीजन में एक दिन में प्रति दुकार 20-30 कस्टमर्स आते थे मगर यह अनुपात घटकर सिर्फ 2-4 ही रह गया है। बाहर के कस्टमर्स भी नहीं आ रहे: चौक बाजार में साफा व्यापारी शेखर ने बताया इन दिनों हमारे यहां कस्टमर्स बिल्किुल भी नहीं आ रहे हैं आज सुबह से दोपहर तक में सिर्फ एक कस्टमर आया है पिछले साल शादियों के सीजन में इन दिनों हमें सांस लेने का भी समय नहीं मिलता था हालांकि इस दौरान मुस्लिम समुदाय मे भी बहुत शादियां होती हैं मगर मार्केट में आने के सभी रास्तों के बंद होने के चलते यहां लोग यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।