विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Suicide

ग्वालियर। उटीला थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष द्वारा ससुरालियों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उटीला थाना क्षेत्र के दहागी निवासी भूरी पत्नी राधेश्याम बघेल ने बीती शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फांसी पर झूलते देखा, तो उन्होंने पुलिस व मृतका के मायके पक्ष को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष द्वारा ससुरालियों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतका के पति सहित अन्य ससुरालियों द्वारा शादी के बाद से ही उसे मायके से दहेज लाने के लिए परेशान किया जाता था, कुछ दिन पहले भी उन्होंने अपनी मांग को लेकर उसे घर से निकाल दिया था। अत: इन लोगों द्वारा उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। बताया गया है कि मृतका की एक बेटी है, जो अभी महज दस माह की है।