विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। बरा गांव निवासी 32 वर्षीय सोनू उर्फ फिजा बेगम ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा, तो फिजा फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई, जिस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच उपरांत शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम लिया है। फिलहाल मृतका द्वारा यह कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल सका है, जिसकी पुलिस द्वारा पड़ताल शुरू कर दी गई है।

दूसरा विवाह किया था मृतका

ने मृतका कटनी की रहने वाली है, जिसने तीन वर्ष पूर्व फाजिल खान से लव मैरिज कर ली थी, तथा उनके एक बेटा भी है, जबकि पहले पति के बच्चे कटनी में ही रहते हैं। बताया गया है कि फाजिल मजदूरी करता है, तथा आर्थिक तंगी के कारण उसका आए दिन अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था। माना जा रहा है कि गृह क्लेश से तंग आकर ही उसने आत्महत्या कर ली है। विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मृतका का यह दूसरा विवाह है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।