विवाहिता ने खुद को अविवाहित व कम उम्र का बताकर रचाया विवाह
Fraud

ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से एक विवाहिता द्वारा खुद को अविवाहित व कम उम्र का बताकर धोखाधड़ी पूर्वक शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। यमुना नगर निवासी पंकज पुत्र नवल सिंह राणा पेशे से इंजीनियर है, उसने लगभग तीन वर्ष पूर्व शादी डॉटकॉम पर एक युवती का शादी का विज्ञापन देखा, जिसकी प्रोफाइल में उसका नाम रंजना तथा जन्मतिथि वर्ष 1990 के साथ ही अविवाहित दर्ज था। पंकज व रंजना के बीच बातचीत होने के बाद उन्होंने छह मार्च 2018 को थाटीपुर स्थित शालीमार गार्डन से विवाह कर लिया। शादी के डेढ़ महीने तक ससुराल में रहने के बाद रंजना अपने मायके चली गई। जब पंकज उसे लेने के लिए ससुराल गया, तो रंजना ने कुछ समय और मायके में रहने की बात कहते हुए उसे लौटा दिया, इसके बाद कई बार पंकज ने उसे अपने घर लाने के प्रयास किया, लेकिन वह वहां आने के लिए राजी नहीं हुई। इस रवैये को देख पंकज ने जब उसके बारे में पड़ताल की, तो ज्ञात हुआ, कि रंजना पूर्व में भी शादी कर चुकी है, तथा पहले पति से उसका तलाक हो चुका है। इसके साथ ही उसे यह भी पता चला कि रंजना की जन्मतिथि 1990 नहीं बल्कि 1985 है। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही पंकज थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसकी जांच उपरांत पुलिस ने रंजना के खिलाफ धारा 420 व 120बी के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया है। शादीशुदा महिला द्वारा खुद को अविवाहित व कम उम्र का बताकर युवक से विवाह करने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच उपरांत हमने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।