विवाहिता का मामा-भानजे ने किया गैंगरेप

Crime

विवाहिता का मामा-भानजे ने किया गैंगरेप

ग्वालियर।  थाना इलाके में रहने वाली अपनी बहन से मिलकर वापस लौट रही विवाहिता व उसके पुत्र को एक परिचित युवक व उसका भानजा लिफ्ट देने के बहाने अपहरण करके ले जाने तथा उन्हें बंधक बनाकर आरोपियों द्वारा लगातार एक माह तक गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मामा-भानजे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बिजौली थाना इलाका निवासी 27 वर्षीय विवाहिता विगत् 24 मई को अपने तीन वर्षीय बेटे को लेकर किलागेट पर रहने वाली बहन से मिलने आई थी, यहां से वापस लौटते समय उसे पड़ोस में रहने वाला सोनू परिहार तथा उसका मामा दिलीप परिहार मिल गए, जो लिफ्ट देने के बहाने उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर मुरार ले गए। यहां पर सोनू का भाई सूखा परिहार कार लेकर मिला। जिसमें बैठाकर वह उन्हें मेहगांव लेकर पहुंचे तथा वहां स्थित एक कच्चे मकान में उन्हें बंधक बनाकर सोनू तथा दिलीप ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब महिला ने उनका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद आरोपी एक माह तक उन्हें बंधक बनाकर लगातार शोषण करते रहे। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर आई पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी, 376, 506, 120, 366, 344 और 346 के तहत् प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की लोकेशन जिले के बाहर: पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु जब उनकी मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई, तो वह जिले के बाहर दर्शा रही है, जिससे पुलिस अब लोकेशन के जरिए उनकी घेराबंदी करने में जुट गई है। दो आरोपियों द्वारा विवाहिता का अपहरण कर लिया गया, जो बंधक बनाकर एक माह तक गैंगरेप करते रहे। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

शादी का झांसा देकर दस वर्ष तक दुष्कर्म, प्रेगनेंट होने पर छोड़ा
ग्वालियर थाना इलाके के ही कोटा वाला मोहल्ला में रहने वाली 32 वर्षीय युवती को उसके पड़ोस में रहने वाला अन्नू राठौर नामक युवक शादी का झांसा देकर लगभग दस वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। वहीं विगत् दिनों पीड़िता ने प्रेगनेंट होने पर जब अन्नू पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो वह अपने वादे से मुकर गया, जिसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे डाली। अपने साथ हुए धोखे का अहसास होने पर पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना सुनाई, यहां पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण करवाने के उपरांत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।