झांसी दुर्ग से पहुंची शहीद ज्योति यात्रा, दीपदान भी हुआ
Yatra

ग्वालियर। वीरांगना बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने बुधवार को रानी की पुण्य आत्मा की प्रतीक शहीद ज्योति को फूलबाग स्थित रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर स्थापित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वीरांगना को सुबह 7.30 बजे श्रद्धांजंलि अर्पित की जाएगी। इससे पूर्व बुंदेलखंडी युवाओं की टोली रानी की पुण्य आत्मा की प्रतीक शहीद ज्योति झांसी दुर्ग से ग्वालियर लेकर पहुंचे। जिसे पूर्व मंत्री पवैया एवं सांसद विवेक शेजवलकर ने गाइड लाइन का पालन करते हुए 20 लोगों की टोली और वीरांगना की झांकियों के साथ पदयात्रा करते हुए लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर लेकर पहुंचे। शहीद ज्योति स्थापित करने के बाद नागरिकों ने समाधि स्थल पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए दीपदान किया। साथ ही चीन की सीमा पर शहीद हुए भारत के जवानों की शहादत पर दीप जलाए। आज सुबह पवैया बैठेंगे श्रद्धांजलि उपवास पर गुरुवार सुबह 8 बजे पुष्पांजलि करने के पश्चात पूर्व मंत्री पवैया 20 प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ सुबह 8 से 12 बजे तक वीरांगना को भाव सुमन अर्पित करने श्रद्धांजलि उपवास पर बैठेंगे। साथ ही चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, डॉ हरिमोहन पुरोहित, कनवर मंगलानी, दीपक शर्मा, राकेश खुरासिया, ओमप्रकाश शेखावत, दारासिंह सेंगर, पवनकुमार सेन, ,बृजमोहन शर्मा, प्रयाग तोमर, हरीश यादव आदि मौजूद थे।