लॉकडाउन में मारुति ने बेचीं 18 हजार कारें, पिछले साल मई से 86 फीसदी सेल घटी

लॉकडाउन में मारुति ने बेचीं 18 हजार कारें, पिछले साल मई से 86 फीसदी सेल घटी

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच इकोनॉमी पूरी तरह ठप थी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कुछ नहीं खुला था। लेकिन इन सबके बीच भी देश की शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति और हुंडई ने 31 हजार से ज्यादा कारों की बिक्री की है। हालांकि दोनों कंपनियों ने इनमें से 10 हजार कारें विदेशी बाजारों में बेचीं।