बैंक, ज्वैलरी शॉप में घुसने से पहले मास्क हटाना होगा
face guard

ग्वालियर। बैंक, ज्वैलरी शॉप में घुसने से पहले लोगों को अपने चेहरे से मास्क हटाना पड़ेगा। जब चेहरा सीसीटीवी में आ जाएगा उसके बाद ही व्यक्ति अंदर प्रवेश कर पाएगा। यह निर्देश कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाजारों मे ंसीसीटीवी चालू हैं या नहीं यह जांचने के भी निर्देश दिए । पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने इस आशय के निर्देश पूरे प्रदेश में जारी किए हैं। इसके बाद ही कलेक्टर ने सभी बैंक, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थान, ज्वैलरी शॉप में सीसीटीवी में चेहरा दिखाने के बाद ही कोई व्यक्ति अंदर प्रवेश कर पाएगा। सीसीटीवी में चेहरा आने के बाद संबंधित को मास्क लगाकर भीतर जाने की अनुमति रहेगी। साथ ही शहर के सभी चौराहों पर ननि या ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए कैमरों को जांचने की बात कही है। अगर कैमरे दुरुस्त नहीं हैं तो उन्हें दुरुस्त कराने की बात कही है।
दुकानों के बाहर और भीतर लगाएं कैमरे
कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर और भीतर कैमरे लगाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को कैद किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। जिले की सीमाओं पर भी सीसीटीवी रहेंगे। अगर लगे हुए हैं तो वे चालू हैं या नहीं, इसकी जांच की जाए।