मौलाना साद से विदेशी फंडिंग को लेकर होगी पूछताछ

मौलाना साद से विदेशी फंडिंग को लेकर होगी पूछताछ

नई दिल्ली। तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना साद को प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही नोटिस जारी भेजेगी। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ मामले में मौलाना साद और उसके 8 सहयोगी ईडी की रडार पर आ गए हैं। इन सब पर विदेशों से फंड लेने का आरोप है। ईडी सबसे पहले मौलाना साद का बयान दर्ज करना चाहती है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी पर फैसला लिया जाएगा। ई़डी ने मौलाना साद समेत 9 लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी की ओर से मरकज ट्रस्ट की बही खाता की जांच की जा रही है। ईडी इस बात पर भी गौर करेगा कि क्या दान लारा प्राप्त धन में गड़बड़ी की गई थी और क्या इसके लिए हवाला का उपयोग किया गया था? दरअसल, खबर है कि हाल के दिनों में मौलाना के खातों में बड़ी रकम जमा हुई है। इस बारे में आईटी विभाग भी जांच की तैयारी में है। मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस मौलाना साद को अब तक दो बार नोटिस भेज चुकी है।