कटनी से कोरोना पॉजिटिव आई महिला की मेडिकल में मौत 9 नए संक्रमित बढ़े आंकड़ा पहुंचा 430 पर

जबलपुर । कटनी से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद इलाज के लिए मेडिकल लाई गई एक महिला की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। इसके अलावा शुक्रवार को मिली जाँच रिपोर्ट्स में 9 नए संक्रमित सामने आए हैं। कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 430 पर पहुंच गया है। 72 एक्टिव केस हैं तथा 344 स्वस्थ होने के बाद अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। किल कोरोना अभियान के चलते सस्पेक्टेड लोगों की संख्या में भारी उछाल आया है और यह आंकड़ा बढ़कर 626 पर पहुंच गया है। आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से दोपहर में मिली जाँच रिपोर्ट्स में गुरूद्वारा मढ़ाताल के समीप स्थित भारतीय खादी भंडार के संचालक बड़ा फुहारा निवासी 57 वर्षीय पुरुष तथा पूर्व में पॉजिटिव मिले चावल व्यवसायी के यहां काम करने वाला सांई मंदिर के सामने सिविल लाइन निवासी 54 वर्षीय पुरुष को संक्रमित पाया गया है। खादी भंडार संचालक पूर्व में संक्रमित मिल चुके बैग व्यवसायी के संपर्क में आए थे। आईसीएमआर की एनआरटीएच तथा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से दोपहर के बाद मिली जाँच रिपोटर्स में 22 वर्षीय सेना का जवान तथा 406 डीएससी यूनिट प्लाटून जीसीएफ में तैनात 55 वर्षीय सुरक्षाकर्मी, शेखर नगर मण्डला रोड तिलहरी निवासी 44 साल की महिला तथा नर्मदा माई मंदिर के पीछे हनुमानताल निवासी 67 साल का चावल व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मण्डला रोड निवासी महिला 25 जून को ग्वालियर से आई उस महिला के संपर्क में थीं, जिसे कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था। रात को मिली मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट्स में आदर्श नगर शहीद अब्दुल हमीद वार्ड निवासी 30 वर्षीय सैन्य कर्मी को पॉजिटिव पाया गया है। ये 21 जून को सिलीगुढ़ी से जबलपुर लौटे थे। देर रात उड़िया मोहल्ला दुर्गा चौक 50 वर्षीय महिला तथा उनकी 24 वर्षीय बेटी पॉजिटिव पार्इं गर्इं है। ये दोनों तहसील कार्यालय के समीप चाय का ठेला लगाने वाले के संपर्क में आ थी।
पिछले कई सालों से अनेक गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थी महिला
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज कोविड वार्ड की चिक्तिसकीय टीम द्वारा जारी किए गए न्यूज बुलेटिन में बताया गया कि कटनी निवासी 46 वर्षीय कविता शर्मा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 28 जून को कटनी में ही प्राप्त हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ के अलावा अन्य कई समस्याओं के साथ 30 जून को दोपहर 1.30 बजे उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय हाईपोक्समिक रेस्पीरेटरी फैलीयर एवं सीबीयर एक्यूट रेस्पीरेटरी डिस्ट्रेस सिन्ड्रोम की समस्या थी। भर्ती के पूर्व लगभग दस दिनों से उन्हें बुखार एवं खांसी भी आ रही थी। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें हाई μलोनेजल क्थेटर आॅक्सीजनेशन एवं वेंटीलेटरी सपोर्ट पर रखा गया था। उनकी एक्स रे एवं सीटी स्केन की जाँच के अनुसार दोनों फेफड़ों में गंभीर निमोनिया एवं आरटीरियल ब्लड- जाँच के अनुसार सीवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी डिस्ट्रेस सिन्ड्रोम की समस्या सामने आई थी। पिछले कई वर्षाें से विभिन्न कोमोरबीडिटीस होने से वे हाई रिस्क केस थीं, ऐसी स्थिति में मल्टी आॅर्गन फैल्युर होने की वजह से शुक्रवार की सुबह 6.25 बजे उनका निधन हो गया।
इन्हें किया गया डिस्चार्ज
कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर इन्द्रा हाई स्कूल माढ़ोताल निवासी 60वर्षीय महिला को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डुमना रोड स्थित ट्रिपल आईटी में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों को विक्टोरिया अस्पताल तथा भानतलैया प्रेमसागर निवासी 47 वर्षीय, महिला आईटीआई निवासी 20 वर्षीय युवक, आगा चौक स्थित निजी अस्पताल की 21 वर्षीय लैब टैक्नीशियन को सुख सागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है।
3 कंटेनमेंट जोन डी-नोटिफाइड
कलेक्टर भरत यादव ने शहर के तीन कटेंनमेंट जोनों को डी- नोटिफाइड कर दिया है। बीते 21 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई नया प्रकरण न मिलने पर रद्दी चौकी, बड़ी ओमती और आजाद नगर गोकलपुर क्षेत्र के लोगो को उक्त आदेश से बड़ी राहत मिलेगी।