चीन का पुतला जलाकर दिया ईकोग्रीन हटाने के लिए ज्ञापन

Against

चीन का पुतला जलाकर दिया ईकोग्रीन हटाने के लिए ज्ञापन

ग्वालियर। लद्दाख में भारतीय सैनिकों की हत्या पर देश के लोगों में उमड़ा गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहीं कारण है कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्याओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए फूलबाग चौराहे पर चीन का पुतला दहन किया, तो निगम मुख्यालय पंहुचकर चीन फर्म ईकोग्रीन का तत्काल ठेका समाप्त करने के लिए ज्ञापन दिया। सोमवार की दोपहर फूलबाग चौराहे पर उमड़े स्वेदशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्टÑपति का पुतला व झड़े को आग लगाकर भारतीय सेना पर हमले व हत्याओं का दोषी बताया गया। इसके बाद उन्होंने निगम मुख्यालय के गेट पर पहुंचकर चीनी फर्म ईकोग्रीन द्वारा ग्वालियर में डोर-टू-डोर कलेक्शन काम करने से तत्काल रोककर ठेका समाप्ति व बाहर करने की मांग को लेकर उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बताया कि अगर निगम ने चीनी संस्था को नहीं हटाया, तो स्वदेशी जागरण मंच सड़क पर आकर खुला विरोध करेगा।