टेंपो और मैजिक का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा

Private transport laborers federation of india

टेंपो और मैजिक का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर।  टेंपो और टाटा मैजिक में पांच-पांच सवारी बैठाने और किराया दोगुना करने की मांग को लेकर भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में टेंपो-मैजिक चालक सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए सवारी वाहनों में 50 फीसदी लोगोें को बैठाने की गाइडलाइन बनाई गई है मगर तीन सवारी बैठाने से डीजल व अन्य खर्चे नहीं निकल रहे हैं, इसलिए 5 सवारी बैठाने और किराया दोगुना किया जाए। सांसद ने आरटीओ एमपी सिंह से फोन पर बात की और 5 सवारी बैठाने और किराया बढ़ाने को लेकर प्रतिवेदन भेजने को कहा। आरटीओ ने कहा कि टेंपो-मैजिक चालकोें की मांग यातायात समिति की बैठक में रखी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में महावीर सिंह किरार, अशोक शुक्ला, वीर सिंह कुशवाह, विजय सिंह राठौर, मनोज शर्मा शामिल थे।

यह भी मांग की

हैं मुसीबत की घड़ी में चालक-परिचालकों को आर्थिक सहायता व खाद्यान दिलाया जाए, यातायात समिति में मजदूर संघ की रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट यूनियनों के एक-एक पदाधिकारी को शामिल किया जाए, टेंपो-आॅटो की मॉडल कंडीशन 10 से बढ़ाकर 15 साल की जाए, सवारी वाहनों के स्टॉपेज बढ़ाए जाएं, आरटीओ में कैश काउंटर खुलवाया जाए।