इमरती के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन
politics

ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी और धर्मेन्द्र बघेल के बीच कथित आॅडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को बघेल समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें आंखे फोड़ने की धमकी देने पर इमरती के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की बात कही गई है। उधर ज्ञापन के बाद मीडिया से बघेल समाज के नेताओं ने कहा कि अगर इमरती, समाज से माफी मांग ली तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा। बघेल समाज के साथ कतिपय कांग्रेस के लोग भी ज्ञापन सौंपने पुलिस अधीक्षक के पास पहुुंचे थे। बघेल क्षत्रिय संघ ग्वालियर ने ज्ञापन में कहा कि धर्मेन्द्र बघेल पुत्र सुल्तान बघेल, सूखा पठा ने 12 अप्रैल को स्थानीय समस्याओं को लेकर इमरती देवी से फोन पर बात की थी। उन्हें समझाते हुए कहा था कि अभी मुन्नालाल गोयल के साथ लोगों ने मुंहवाद करते हुए गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी और उनसे भी झूमाझटकी की। इस बात पर ही इमरती देवी ने कहा मुझे मुन्नालाल नहीं समझना ,तेरी आंखें फुड़वा दूंगी। उन्होंने यह धमकी धर्मेन्द्र बघेल के मोबाइल पर दी । इमरती देवी अपने गुंडों से मुझे मरवा सकती है। बघेल समाज ने कहा कि धर्मेन्द्र बघेल के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर जांच कराई जा सकती है। इमरती ने, सूखा पठा गांव में किसी भी प्रकार की मदद नहीं की जाएगी।
भिंड जिलाध्यक्ष भी आए थे ज्ञापन देने
इमरती देवी के खिलाफ ज्ञापन देने भिंड के जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल भी आए थे। इनके अलावा रामशीष बघेल, वृंदावन बघेल, पवन पाल, लतीफ खान सहित काफी लोग मौजूद थे।