मेसी ने टीम से अलग किया अभ्यास

मेसी ने टीम से अलग किया अभ्यास

मैड्रिड। लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना की टीम के साथ अभ्यास नहीं किया, जिसके बाद उनके अगले सप्ताह से शुरू हो रही ला लिगा फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले मैच में खेलने को लेकर संदेह व्यक्त किया जाने लगा है। बार्सिलोना ने हालांकि कहा कि मेस्सी को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने केवल जिम में समय बिताने को प्राथमिकता दी, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार मामला कुछ और है। टीवी चैनल ने कहा कि मेस्सी की जांघ की मांसपेशियों में हल्का खिंचाव है। इससे उनका बार्सिलोना के 13 जून को मार्लोका के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है। कोरोना से पिछले लगभग तीन महीने से प्रतियोगिता ठप पड़ी है। यह वापसी के बाद बार्सिलोना का पहला मैच होगा। रिपोर्ट में कहा मेस्सी की चोट की वास्तविक स्थिति का पता करने के लिए उनका परीक्षण किया गया।