मिलिंद सोमन बने किसान, घर पर उगाईं सब्जियां

मिलिंद सोमन और उनकी वाइफ इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। वे अक्सर अपने वर्कआउट्स के वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर आपको इंस्पिरेशन मिलेगी। लॉकाउन के पहले उन्होंने छोटा सा ‘ग्रीनहाउस’ बनाया था। अब इसमें फल, सब्जियां उग आए हैं।उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उनकी वाइफ अंकिता उन्हें इस रूप में देखना चाहती थीं। मिलिंद के कैप्शन से पता चल रहा है कि अपनी सब्जियां घर पर उगाने के लिए उनकी वाइफ अंकिता ने ही उन्हें प्रेरित किया है। मिलिंद ने अपने गार्डन की सब्जियों की फोटो भी शेयर की हैं। इनमें पर्पल बैंगन से लेकर ग्रीन खीरे तक शामिल हैं। इसके पहले मिलिंद सोमन ने फोटो शेयर की थी, जिसमें वह खरबूजे के साथ वर्कआउट करते दिख रहे थे।