दूधिया हत्याकांड: परिजनों ने समाजबंधुओं के साथ मिलकर डीआईजी व संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन
Crime

ग्वालियर। मुरार थाना इलाके में विगत् दिनों गोली मारकर की गई दूधिया की हत्या में नामजद नौ आरोपियों में से पुलिस द्वारा अब तक सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपियों अब तक फरार घूम रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को मृतक के परिजनों ने समाजबंधुओं के साथ मिलकर डीआईजी व संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ओबीसी महासभा के तत्वावधान में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मुरार थाना क्षेत्र में बीती 13 मई को सिकंदर लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पुलिस द्वारा नौ आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, इन आरोपियों में से सिर्फ एक आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जबकि शेष आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी का कोई प्रयास पुलिस नहीं कर रही है। वहीं आरोपियों में शामिल भाजपा नेता दीवान सिंह नरवरिया द्वारा अपने रसूख के बल पर मामले को रफा-दफा करवाने का प्रयास किया जा रहा है। अत: मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन लेने के बाद अफसरों ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है।