सरकार की लापरवाही से लाखों मी. टन गेहूं भीगा

सरकार की लापरवाही से लाखों मी. टन गेहूं भीगा

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि सरकार की लापरवाही से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया लाखों मीट्रिक टन गेहूं भीगने से खराब हो गया है। इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। निसर्ग तूफान से मप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी को भी सरकार ने नजरअंदाज किया। नाथ ने कहा कि मप्र में इस वर्ष गेहूं की बंपर पैदावार हुई है। लॉकडाउन के कारण समर्थन मूल्य पर खरीदी इस बार 15 अप्रैल को देरी से प्रारंभ हुई। सरकार ने खरीदी को लेकर शुरू दिन से बड़े- बड़े दावे किए, आंकड़े जारी किए,लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत होकर सभी के सामने हैं। इस बार किसान उपज बेचने के लिए सबसे ज्यादा परेशान हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीदी की अव्यवस्थाओं से व भीषण गर्मी में लंबी लाइनों में लगने से होने वाले तनाव से 4 किसानों की मौत हुई। तारीख भले आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन कई खरीदी केंद्रों पर आज भी खरीदी बंद पड़ी है।