इंस्टाग्राम पर 'वंडर वुमन' के लुक में नजर आईं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

पूर्व ब्यूटी क्वीन और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का कहना है कि वंडर वुमन हमेशा से उनकी पसंदीदा रही है। उनका मानना है कि यह सुपरहीरो सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि एक मानसिक स्थिति है। मानुषी ने इंस्टाग्राम पर स्वप्निल पवार द्वारा बनाई गई एक आर्ट वर्क शेयर किया है। इसमें उन्हें वंडर वुमन के अवतार में देखा जा सकता है। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं वह पुरुष हूं, जो कुछ भी कर सकती हूं। इस प्यार के लिए शुक्रिया।’