घर से गायब युवती का शव सागरताल में मिला

Suicide

घर से गायब युवती का शव सागरताल में मिला

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना इलाके में स्थित सागर ताल में मंगलवार सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि मृतका बीती दोपहर अपने घर से गायब हो गई थी, तथा परिजनों ने रात में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। सागरताल पर मंगलवार सुबह घूमने पहुंचे, तो पानी में एक युवती का शव पड़ा देखकर ठिठक गए। इसके बाद वहां जुटी भीड़ में से किसी ने पुलिस का इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दमकल अमले की मदद से शव को बाहर निकलवाकर आस-पास रहने वाले लोगों को मृतका की शिनाख्त करने के लिए बुलवाया, तो कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। इसके बाद बहोड़ापुर पुलिस द्वारा सभी थानों को सूचित किया गया, जिसके आधार पर मृतका की शिनाख्त इंदरगंज थाना इलाके में स्थित जलाल खां की गोठ में रहने वाली 23 वर्षीय नाजनीन पुत्री स्व.मुईउद्दीन मंसूरी के रूप में हुई। बताया गया है कि मृतका बीती दोपहर अपने घर से गायब हो गई थी, रात्रि तक जब उसका कुछ अता-पता नहीं चला, तो परिजनों ने थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, इसी बीच सागर ताल में उसका शव पड़ा मिल गया। मृतका ने आत्महत्या की है, अथवा वह किसी हादसे का शिकार हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। संदिग्ध मोबाइल नंबर की होगी जांच: मृतका के परिजनों ने हालांकि कोई शंका तो नहीं जताई है, लेकिन उनके द्वारा एक मोबाइल नंबर अवश्य पुलिस को दिया गया है, जो लक्कड़खाना में रहने वाले किसी युवक का बताया गया है, परिजनों के मुताबिक नाजनीन अक्सर इसी नंबर पर बात किया करती थी, जिससे पुलिस अब इस नंबरधारी युवक से पूछताछ करेगी।