मॉक ड्रिल: एमसीयू बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में भड़की आग, हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म से फायर फाइटर्स ने बुझाया

मॉक ड्रिल: एमसीयू बिल्डिंग के टॉप फ्लोर   में भड़की आग, हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म से फायर फाइटर्स ने बुझाया

भोपाल । एमपी नगर स्थित माखनलाल चतुर्वेदी विवि (एमसीयू) बिल्डिंग के टॉप फ्लोर  में गुरुवार को आग लग गई। यह खबर लगते ही फायर ब्रिगेड ने तुरंत पहुंचकर हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से आग को बुझाया। वहीं, सेफिया कॉलेज रोड पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया। खबर लगते ही निगम की डिजास्टर मैंनेजमेंट टीम ने महज पांच मिनट में मौके पर पहुंचकर पानी निकाला। दरअसल, संभागायुक्त कवींद्र कियावत और निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने टीमों का क्विक रिस्पांस, कम्युनिकेशन प्लॉन, टीम वर्क परखने मॉक ड्रिल कराई।