59 चाइनीज एप बैन होने के बाद मोदी ने किया वीबो अकाउंट डिलीट

नई दिल्ली। भारत में 59 चाइनीज एप बैन किए जाने के फैसले के बाद पीएम मोदी ने भी चीनी एप वीबो से अपना अकाउंट डिलीट करने का फैसला किया है। मोदी ने इस एप पर 2015 में अकाउंट बनाया था। चीन की तरफ से इसकी इजाजत दिए जाने में काफी देर की जा रही है। इसका कारण नहीं बताया गया है। मोदी ने इस पर 115 पोस्ट की हैं। मोदी की टीम की तरफ से इनमें से 113 हटा दी गई हैं। वीबो अकाउंट पर मोदी के करीब ढाई लाख फॉलोअर हैं। कहा जा रहा है चीन ने अपने एप्स बैन करने के बाद मोदी के अकाउंट को ब्लैंक कर दिया था। चीन ने माना- टिक-टॉक बैन से 6 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका चीन के प्रॉपगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया है कि पिछले महीने लद्दाख में सीमा पर झड़प के बाद भारत सरकार के चीन की 59 एप बैन करने से टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी ‘बाइट डांस’ को 6 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। सिर्फ एक एप के बैन होने से अगर इतने नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है तो समझा जा सकता है कि 59 एप के बैन होने से चीन को कितना बड़ा आर्थिक झटका लगेगा।