मोदी, शाह व नड्डा की होगी वर्चुअल रैली और कॉन्फ्रेंस

मोदी, शाह व नड्डा की होगी वर्चुअल रैली और कॉन्फ्रेंस

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के सभी 24 विधानसभा चुनाव में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रदेश भाजपा वर्चुअल रैली और कांफ्रेंस का प्लान तैयार कर रही है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सुना जा सकेगा। उप चुनाव के पहले कुछ कार्यक्रम पीएम के एक साल की उपलब्धियां बताने को लेकर होंगे। इसके लिए भोपाल और ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रादेशिक स्तर पर आधा दर्जन बड़ी और सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वर्चुअल रैली और कॉन्फ्रेंस होगी। विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली रैलियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा प्रदेश से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के नेता संबोधित करेंगे। मप्र में इसकी शुरूआत 10 जून के बाद होगी। संगठन ने तैयारियों के लिए एक स्पेशल टीम बना दी है। इनमें आईटी एक्सपर्ट को शामिल किया गया है। यह है प्लान रैलियों और कॉन्फ्रेंस के लिए अभी से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं से समय लिया जा रहा है। एक दो दिन में पार्टी रैलियों का कार्यक्रम भी जारी कर देगी। विभिन्न मोर्चा द्वारा भी करीब एक हजार छोटी रैलिया कराई जाएंगी।

उपचुनाव में डिजीटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल

कोरोना संकट को देखते हुए पहले की तरह राजनीतिक गतिविधियां नहीं हो सकेंगी। इसलिए भाजपा डिजीटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल दो दर्जन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में करने जा रही है। इन क्षेत्रों में कोरोना के कारण बड़ी चुनावी सभाएं और भीड़ एकत्रित करना मुश्किल भरा काम है। ऐसे में भाजपा वर्चुअल रैलियां, कॉन्फे्रंस कर मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

लगातार हो रही है तैयारियां

लॉक डाउन शुरू होने के समय से प्रदेश भाजपा ने डिजीटल प्लेटफार्म का उपयोग करना शुरू कर दिया था। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठकर हर दिन वीडियो और आडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठों की बैठक ले रहे हैं। पार्टी ने इन बैठकों के जरिए प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक नेटवर्क स्थापित कर लिया है।

ऐतिहासिक होगी ये रैलियां

राष्ट्रीय नेताओं की वर्चुअल रैली कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होने वाली है। पूरी दुनिया में किसी भी राजनीतिक दल ने इस तरह का आयोजन नहीं किया है। उपचुनाव में भाजपा पहला राजनीतिक दल होगा जो डिजीटल माध्यमों का सहयोग लेगा। मोबाइल, लैपटॉप पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ-साथ पार्टी का लक्ष्य इसमें आम जनता की सहभागिता को भी सुनिश्चित करना है। इसके लिए सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर इस रैली का प्रसारण टीवी स्क्रीनों के माध्यम से भी किया जाएगा।