20 जून से पहले प्रदेश में मानसून दे सकता है आमद

20 जून से पहले प्रदेश में मानसून दे सकता है आमद

भोपाल। तूफान निसर्ग के जाने के बाद राजस्थान पर बना सिस्टम भी ऊपर चला गया है, लेकिन अरब सागर से आ रही नमी की वजह से राजधानी सहित प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को राजधानी में दिन में धूप खिली रही, लेकिन शाम को फिर भोपाल बारिश से भीगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। इसकी वजह से 10 जून के बाद फिर तेज बारिश के आसार हैं। यहीं नहीं इस बार 20 जून से पहले ही मानसून के आने की भी संभावना है।

कई जिलों में बारिश

राजधानी के अलावा रायसेन सहित कई जिलों में में भी शनिवार शाम को बारिश हुई। रायसेन में यहां पर 9 मिली मीटर बारिश हुई। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। शनिवार सुबह 8:30 बजे तक भोपाल में 3.2 मिली मीटर बारिश हुई, जबकि शहर में 21.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। रायसेन में 22.8, गुना 19, शाजापुर 19, इंदौर 5, ग्वालियर 12.7,रतलाम 9, छिंदवाड़ा में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक साह के अनुसार वर्तमान में कोई विशेष सिस्टम नहीं है। अरब सागर से नमी आ रही है। इससे हल्की या मध्यम बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में 10 जून के बाद भोपाल, होशंगाबाद संभाग सहित राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।