मानसून की आहट, शाम को हुई झमाझम बारिश, पारा 2 डिग्री गिरा
weather

ग्वालियर। दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार की दोपहर ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुरकलां जिले में पहुंच चुका है, जिसके चलते वहां शाम 5 बजे से झमाझम बारिश जारी है। ग्वालियर में रविवार सुबह से बादल छाए रहने से वातावरण उमसमय रहा, जिससे लोग परेशान रहे। शाम साढ़े 4 बजे के लगभग एकाएक सारे शहर में कुछ देर के लिए तेज हवाओं के साथ पानी पड़ा, जिससे शहर की सड़कें गीली हो गईं। वातावरण में नमी की मात्रा घुल जाने से लोगों को ठंडक का अहसास हुआ। शनिवार की अपेक्षा रविवार को दिन व रात के पारे में क्रमश: 2.9 व 2.0 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल संभागों में कहीं-कहं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रविवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे, सूर्योदय के साथ जैसे ही भगवान भास्कर ने लोगों दर्शन दिए, वैसे ही बादलों के बीच से धूप ने वातावरण को गर्म करना शुरू कर दिया। जिससे पूरे दिन लोग उमस से परेशान रहे। शाम 4 बजे के लगभग एकाएक तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हुई, जिससे सारा शहर पानी से तरबतर हो गया। करीब 15 से 20 मिनट हुई वर्षा के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ जाने से लोगों ने शाम को गर्मी व उमस से महसूस की। मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेलिस्यस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम अनुसंधान केंद्र, थाटीपुर, ग्वालियर के प्रभारी अधिकारी सीके उपाध्याय के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके मप्र के दक्षिणी इलाके से दाखिल होने की संभावना है। साथ ही रविवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में अच्छी बरसात का सिलसिला शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र के मौसम विभाग ने पिछले माह मप्र में मानसून के आगमन की अनुमानित तिथि 15 जून की है। इसके पूर्व लंबे समय से यह तारीख 10 जून निर्धारित थी। अगर सिस्टम ऐसे ही सक्रिय रहा तो दक्षिण-पश्चिम मानसून जल्द ही ग्वालियर-संभाग में प्रवेश कर शीघ्र ग्वालियर तक पहुंचेगा। वैसे ग्वालियर में दक्षिण-पश्चिम मानसून की औसत बारिश 777.7 मि.मी. निर्धारित है।