लॉकडाउन के बाद और अधिक विध्वंसक बनेगा 84 एमएम बम

लॉकडाउन के बाद और अधिक विध्वंसक बनेगा 84 एमएम बम

जबलपुर । देश की श्रेष्ठ आर्डिनेंस में से एक खमरिया फैक्ट्री में इन दिनों सेनिटाइजर का निर्माण तेजी से हो रही है। लॉक डाउन खत्म होते ही यहां देश की सेना के लिए 84 एमएम का नया 555 बम बनाने की तैयारी है, जो पहले के वर्जन से और भी ज्यादा विध्वंसक होगा। मिली जानकारी के अनुसार खमरिया फैक्ट्री प्रबंधन इस दिशा में फामूर्ले पर मंथन कर रही है, इस काम को समय पर कैसे पूरा करना है, कहां किस यूनिट में क्या काम कराना है, इन तमाम विषयों पर लॉक डाउन में काम किया जा रहा है।

स्वीडन की टैक्निक को देंगे मात

उल्लेखनीय है कि इस स्वीडन के बम के निर्माण के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास चल रहे थे, लेकिन इसको अब जाकर सफलता मिली है। इस नए बम का दो बार परीक्षण किया जा चुका है । ट्रायल में इस नए बम की विध्वंसक शक्ति का पता भी लगाया जा चुका है। इस बम के निर्माण का आर्डर 2020-2021 के सत्र में ही मिलने की संभावना जताई जा रही है।

और बढ़ेगी विध्वंसक क्षमता

जानकारो की मानें तो इस नए बम का पुराने 84 एमएम बम एफएसएडीएस वर्जन की मारक क्षमता जहां 450 एमएम की प्लेट में भी छेद कर देने की है वहीं नया 555 बम 555 एमएम की मोटी प्लेट में भी छेद कर सकता है। इससे नए बनने वाले बम के खतरनाक होने का अंदाज लगाया जा सकता है।

प्रोड्क्शन से बढ़ेगा उत्साह

वहीं फैक्ट्री को नया काम मिलने से कर्मचारियों में उत्साह भी है, लॉक डाउन के खत्म होते ही नए इंडेंट पर काम करने के लिए कर्मचारी उत्सुक हैं। इस बम के रिजल्ट से ओएफके को अब नए बम बनाने के लिए सेना से बड़े आर्डर की उम्मीद बंध गई है। यदि इस 555 बम के आर्डर इस सत्र में ही मिलने शुरू हो गए तो फिर निमार्णी का उत्पादन 5 सौ करोड़ से अधिक की बढ़ोत्तरी करेगा।