पहले ज्यादा जमा करने पर भी दिया जा रहा ज्यादा बिल

भोपाल।अभी तक बिजली बिल जमा नहीं करने वालों पर ही पेनल्टी लगाई जाती थी, लेकिन अब एक्सेस बिल जमा करने वालों पर भी अगले महीने के बिल में पिछला बकाया दिखाकर ज्यादा का बिल थमाया जा रहा है। कोलार की मंदाकिनी कॉलोनी के रहवासी डॉ. राजीव कुमार को अप्रैल माह में 1572 रुपए का बिल मिला था, इस पर उन्होंने 3000 रु. जमा किए। यानी वास्तविक बिल राशि से 1428 रुपए ज्यादा जमा किए गए थे। वहीं मई का बिल 7682 रु. आया, जिसमें 819 रु. पिछले बकाया दर्शाए गए थे। इस समस्या को लेकर जब स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की गई तो जवाब मिला कि अगले पिछले सारे बिल लेकर आ जाएं, उनकी जांच की जाएगी और अगर ज्यादा बिल होगा तो अगले बिल में एडजेस्ट करेंगे लेकिन अभी तो जो बिल दिया गया है उसको जमा करवाना होगा।
शिकायत करने पर कहा जाता है- अभी तो जमा करो
राजधानी में बिलों की मनमानी को लेकर आम नागरिक बेहद परेशान हैं, क्योंकि बिल की राशि अत्यधिक आ रही है। इसको लेकर जब भी क्षेत्रीय विद्युत उपकेंद्र या संबंधित इंजीनियर से शिकायत की जाती है तो यही जवाब मिलता है कि अभी तो जो बिल दिया गया है। वह जमा करा दें, बाद में एडजस्ट किया जाएगा, अन्यथा बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। ऐसे में जो मजदूर परिवार या अल्प वेतनभोगी हैं, उनके सामने हजारों रुपए का बिल एडवांस जमा करने की सूरत में परिवार के राशन पानी का संकट खड़ा हो गया है।
बच्चों को पालूं या बिल भरें
अंबेडकरनगर निवासी कमलाबाई के 3 बच्चे हैं। पति बीमार हैं, इसलिए परिवार का भार कमलाबाई पर है। उनका हर माह 200 रु. बिल आता है, लेकिन मई में उन्हें 7000 रु. का बिल थमा दिया। जब वह बिजली घर गर्इं,तो कहा गया,यह एवरेज बिल है, जमा नहीं किया तो बिजली काट दी जाएगी। वह कहती हैं कि इस संकट की घड़ी में बच्चे पालें या फिर बिल भरें।