देश में फिर 13 हजार से ज्यादा मिले कोरोना केस, जून में 5.50 लाख के पार पहुंच सकते हैं पॉजिटिव

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा, भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर कोरोना के केस विश्व स्तर पर सबसे कम हैं। मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रति लाख जनसंख्या पर भारत के मामले 30.04 हैं, जबकि वैश्विक औसत 3 गुना से भी अधिक 114.67% हैं। इधर पिछले 24 घंटे में 9,440 मरीज ठीक हुए, जिसके चलते ठीक होने की दर 55.77% पर पहुंच गई है। वहीं सोमवार को 13540 कोरोना केस मिले, वहीं 312 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि जिस लिहाज से मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, उससे संभावना है कि इस माह के अंत तक 5.50 लाख कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंच जाएगा।