37 बसों से 2 हजार से अधिक लोगों को घरों के लिए रवाना किया

More than 2 thousand people left for homes by 37 buses

37 बसों से 2 हजार से अधिक लोगों को घरों के लिए रवाना किया

ग्वालियर। कोरोना वायरस के कारण बस और ट्रेनें बंद हैं, इसलिए दिल्ली में नौकरी और मजदूरी करने वाले लोग दिल्ली से पैदल ही छतरपुर, टीकमगढ़, भिंड के निकल पड़े हैं। ग्वालियर में आने पर लोगों को बसों के जरिए छुड़वाया जा रहा है। शनिवार को भी आरटीओ एमपी सिंह और उनकी टीम ने 37 बसों के जरिए 2 हजार से लोगों को भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, इंदौर, झांसी, मुरैना, झांसी, मऊरानीपुर, नरवर के लिए अंतरराज्जीय बस स्टैंड और मेहरा टोल से रवाना किया। आरटीओ एमपी सिंह ने बताया कि दिल्ली से आने पैदल आने वाले लोगों को, जो कि ग्वालियर होकर अपने घरों को जा रह हैं, उन्हें जिले के बाहर ही रोका जाएगा। इन्हें घर छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था नहीं की जाएगी और न पास जारी किए जाएंगे।