350 से अधिक श्रमिकों, छात्रों को बसों से किया रवाना
भोपाल । लॉकडाउन के दौरान भोपाल में फंसे यात्रियों, श्रमिकों, विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों को उनके गृह नगर भेजने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 350 से अधिक श्रमिकों, विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों को 12 बसों से बैतूल, हरदा, सतना और छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया गया। इन बसों को प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे से नरेला विधायक विश्वास सारंग ने रवाना किया।