गढ़ा फाटक में मां-बेटे निकले पॉजिटिव 4 सौ संक्रमितों में 315 हो चुके हैं स्वस्थ

गढ़ा फाटक में मां-बेटे निकले पॉजिटिव  4 सौ संक्रमितों में 315 हो चुके हैं स्वस्थ

जबलपुर । सोमवार को गढ़ा फाटक जवाहर गंज वार्ड निवासी माँ-बेटे सहित 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4 सौ हो गया है। तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद सोमवार को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 315 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल विक्टोरिया की ट्रू नॉट स्क्रीनिंग से दोपहर को प्राप्त हुई जाँच रिपोर्ट्स में गढ़ा फाटक निवासी 45 वर्षीय महिला तथा 18 साल के बेटे को पॉजिटिव पाया गया। शाम को मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट्स में सिविल लाइन सांई मंदिर के सामने रहने वाले 65 वर्षीय पुरूष तथा यादव कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। निवाड़गंज निवासी पुरूष की राइस शॉप हैं तथा यादव कॉलोनी निवासी व्यक्ति जनरल इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं।

दो नए कंटेनमेंट जोन बने

कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद शहर में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें गढ़ा फाटक तथा कुंजड़हाई मस्जिद शामिल हैं। कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी कर गढ़ा फाटक के लाल स्कूल के आसपास के प्रभावित क्षेत्र तथा कुंजड़हाई मस्जिद खेरमाई वार्ड के आस पास क्षेत्र को सील करा दिया है। इस तरह अब जिले में 14 कंटेनमेंट क्षेत्र प्रभावी हैं।

इन्हें किया गया डिस्चार्ज

कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त होकर सोमवार को तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इनमें बाजार वार्ड पाटन निवासी 60 वर्ष की महिला को मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से, ग्राम बंधा हरदुआ खुर्द तहसील मझौली निवासी 54 वर्षीय पुरुष को सुख सागर कोविड केयर सेंटर से तथा आईटीआई पुरानी बस्ती माढ़ोताल निवासी 50 वर्षीय महिला को जिला अस्पताल विक्टोरिया के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है। जबलपुर में कोरोना के अब 71 एक्टिव केस आइसोलेशन वार्ड में उपचारार्थ भर्ती हैं।