मां रोज-रोज ताने दिया करती थी, इसलिए हत्या कर दी

Crime

मां रोज-रोज ताने दिया करती थी, इसलिए हत्या कर दी

ग्वालियर। मां रोज-रोज काम नहीं करने को लेकर ताने दिया करती थी, इसलिए हथौड़े से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। यह कहना है ग्वालियर थाना इलाके में अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र का। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर थाना क्षेत्र में स्थित न्यू कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली ताराबाई उर्फ रेणु पत्नी शैलेंद्र चौहान बीती सुबह अपने ही घर में मृत अवस्था में पड़ी मिली थीं, अज्ञात आरोपी द्वारा नुकीली वस्तु से उसके सिर में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया था। चूंकि घटना के समय तथा उसके बाद तक घर का दरवाजा भीतर से बंद था, तथा स्नोफर डॉग ने भी मृतका के पुत्र जितेंद्र की बांह पकड़ ली थी, जिससे पुलिस को पहले ही उस पर तथा उसकी पत्नी प्रियांशी पर शंका हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जब जितेंद्र से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसकी मां स्मैक बेचा करती थी, जिससे उसे भी स्मैक पीने की लत लग गई, और वह बिना कोई कामकाज किए सिफ स्मैक पीया करता था, इस कारण मां रोज-रोज कामधंधा नहीं करने को लेकर ताने दिया करती थी, इसके अलावा वह मुझे मकान से भी बेदखल करने की धमकी दिया करती थी, जिससे परेशान होकर मैंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, पेचकस व फनर भी बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में ग्वालियर थाना ्रप्रभारी बलवीर मावई सहित एसआई दीपक गौतम, योगेंद्र सिंह मावई, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र तोमर, धर्मेंद्र सिकरवार, लेखराज सिंह, कमल सिंह, विवेक सिंह व शैलेष परमार की सराहनीय भूमिका रही। एसपी द्वारा मामले का खुलासा करने वाली पूरी टीम को दस हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। महिला की हत्या उसके पुत्र द्वारा ही की गई थी, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल लिया है, वारदात में उपयोग किए गए हथौड़ा, पेचकस व फनर आदि भी बरामद कर लिए गए हैं।

गर्भवती पत्नी का भी नहीं आया ख्याल
रेणु ने शैलेंद्र चौहान से दूसरा विवाह किया है, रेणु तथा शैलेंद्र स्मैक के धंधे से जुड़े हुए हैं, तथा इसी के चलते शैलेंद्र इन दिनों जेल में है, जबकि हत्या करने वाले जितेंद्र की पत्नी प्रियांशी गर्भवती बताई गई है। स्मैक का नशा करने के आदी जितेंद्र को मां की हत्या करते समय अपनी गर्भवती पत्नी का भी ख्याल नहीं आया, कि अब उसका क्या होगा।