सांसद ने किया निमार्णाधीन तिलघना चेक डेम का निरीक्षण

check dame

सांसद ने किया निमार्णाधीन तिलघना चेक डेम का निरीक्षण

ग्वालियर। सांसद विवेक शेजवलकर ने शनिवार को तिलघना ग्राम के दोहटा घाट सांख नदी पर निमार्णाधीन चेक डेम का निरीक्षण किया। यह चेक डेम .83 लाख की लागत से निर्मित हो रहा है, जिसमें सांसद निधि से 15 लाख व शेष राशि मनरेगा व विभागीय राशि के कन्वर्जेंस से स्वीकृत हुई है। चेक डेम अवलोकन के दौरान सांसद ने कार्य निश्चित समयावधि में यथा शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। चेक डेम निर्माण से यहां के 5 ग्राम पंचायतों तिलघना, निरावली, मिलावली, जिगसौली, एवं कुलैथ के लगभग 16 ग्रामों, गाजीपूरा, नायकपुरा बीलपुरा, दुग्नावली, मंगूपुरा , जिगसौली , जिनवली ,कुलैथ, निरावली आदि ग्रामों में भी जल स्तर में वृद्धि के अतिरिक्त लगभग 250 हेक्टेयर भूमि की प्रत्यक्ष एवं लगभग 200 हेक्टेयर भूमि में अप्रत्यक्ष रूप से भूजल स्तर बढ़ने से सिंचाई एवं पेयजल में वृद्धि होगी। अवलोकन के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति शरण गौतम, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, भाजपा नेता उदय यादव सहित पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।