मप्र के खिलाड़ियों ने ड्रम की थाप पर छोटे ताल से निकाले तीन गोल्ड

मप्र के खिलाड़ियों ने ड्रम की थाप पर छोटे ताल से निकाले तीन गोल्ड

भोपाल। भारतीय कयाकिंग एंड केनोयिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 8वीं डेÑगन बोट रेस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शनिवार को महिला-पुरुषों की 23 रेस कराई गर्इं। इसमें मध्यप्रदेश की टीमों ने तीन स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया। इसमें रेस नंबर 91 में मध्यप्रदेश की टीम ने डी-10 मिक्स इवेंट की 500 मीटर रेस में 2:22:735 का समय निकालकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं रेस नंबर 92 में डी-20 जूनियर मेन्स की 500 मीटर रेस में मध्यप्रदेश की टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसके अलावा मप्र की एसएसबी की टीम ने भी एक स्वर्ण अपने नाम किया। इसमें रेस नंबर- 94 में डी-10 वूमन कैटेगरी की 500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में डी-20 जूनियर वूमन वर्ग की 500 मीटर रेस में कर्नाटक की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। डी-20 मिक्स कैटेगरी की 500 मीटर रेस में हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। डी-20 वूमन सीनियर कैटेगरी में मणिपुर की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। डी-20 जूनियर मिक्स कैटेगरी की 500 मीटर रेस में मणिपुर की टीम ने गोल्ड पर कब्जा किया। डी-20 मेन्स सीनियर कैटेगरी की 500 मीटर की रेस में मणिपुर की टीम ने कब्जा जमाया।