पंजाब को पछाड़कर मप्र गेहूं खरीदी में नंबर-१ राज्य बना

पंजाब को पछाड़कर मप्र गेहूं खरीदी में नंबर-१ राज्य बना

भोपाल । समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन हो गया है। प्रदेश में 128 लाख 69 हजार 553 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। पंजाब दूसरे स्थान पर है। देश के अन्य ने जितना गेहूं उपार्जन किया है उसका 33 प्रतिशत मप्र ने किया है। पूरे देश में 3 करोड़ 86 लाख 54 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है।

 अपने सभी भूमिपुत्र किसानों की वजह से नंबर वन आए

मध्यप्रदेश ने बंपर क्रॉप के बाद देश में सर्वाधिक उपार्जन की उपलब्धि हासिल की है। हमारे सभी भूमिपुत्र किसान बंधु जिन्होंने परिश्रम से फसल उगाई और उनकी वजह से प्रदेश उपार्जन में देश में नम्बर वन आया है, वे बधाई के पात्र हैं। -शिवराज सिंह चौहान,मुख्यमंत्री