जियो में 9,093.60 करोड़ निवेश करेगी मुबाडला कंपनी

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपए में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की। रिलायंस द्वारा बीते कुछ सप्ताह में यह छठा सौदा है, जिसके जरिए अब तक कुल 87,655.35 करोड़ जुटाए जा चुके हैं। इस धनराशि से समूह को कर्जमुक्त होने में मदद मिलेगी।