एक बार फिर निजी हाथों में सौंपी जाएंगी मल्टीलेवल पार्किंग

एक बार फिर निजी हाथों में सौंपी जाएंगी मल्टीलेवल पार्किंग

भोपाल। न्यू मार्केट, एमपी नगर और बैरागढ़ मल्टीलेवल पार्किंग फिर निजी हाथों में होंगी। स्मार्ट सिटी कंपनी तीनों मल्टीलेवल पार्किंग्स का आॅपरेशन और मेंटेनेंस का करार मुंबई की एजेंसी से करने वाली है। ये कंपनी सालाना 44 लाख अदा करेगी। पहले पार्किंग का जिम्मा माइंडटेक कंपनी के पास था। गड़बड़ी के चलते स्मार्ट सिटी कंपनी ने माइंडटेक से पार्किंग वापस ले ली थी। निगम आयुक्त वीएस चौधरी स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ शुक्रवार को मल्टीलेवल पार्किंग्स का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें निजी कंपनी को पार्किंग देने की जानकारी दी।आयुक्त ने भी इसे हरी झंडी दिखाते हुए पार्किंग की खाली दुकानों को बेचने के लिए टेंडर जारी करने के साथ ही न्यू मार्केट पार्किंग की पांचवीं का कॉमर्शियल इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।