संगीत विवि स्कूल स्तर के पाठ्यक्रमों के 10 हजार को जनरल प्रमोशन देगा

Education

संगीत विवि स्कूल स्तर के पाठ्यक्रमों के 10 हजार को जनरल प्रमोशन देगा

ग्वालियर। राजा मानसिंह संगीत एवं कला विवि भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल स्तर के पाठ्यक्रमों की परीक्षा नहीं कराएगा। कोर्सों में अध्ययनरत लगभग दस हजार छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देगा। विवि और संबद्ध कॉलेजों मेें कोरोना के कारण पढ़ाई बंद है। पढ़ाई और परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इसे लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। विवि प्रशासन भी अपने स्कूल स्तर के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को शासकीय स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के छात्रों को दिए गए जनरल प्रमोशन की तरह जनरल प्रमोशन देने का मन बना रहा है। इसे लेकर विवि प्रस्ताव प्रभारी कुलपति को भेज रहा है। कुलपति की हरी झंडी के बाद छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। विवि प्रशासन स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षा कराने के मूड में नहीं हैं। इसे लेकर भी विवि ने कुलपति से मार्गदर्शन मांगा है। विवि के जनसंपर्क अधिकारी मनीष करवड़े ने बताया कि स्कूल स्तर के पाठ्यक्रमों में कक्षा तीन यानि 5 साल की उम्र के छात्र प्रवेश ले सकते हैं।