दिल को तुमसे प्यार हुआ...’ गाने को मिले 1 मिलियन व्यूज

शर्ली सेतिया खूबसूरत म्यूजिक के साथ इस लॉकडाउन के दौरान अपने सभी प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही हैं। सिंगर और एक्ट्रेस, जिन्होंने हाल ही में ओटीटी की शुरुआत ‘मस्का’ से की थी। शर्ली ने हाल ही में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से ट्रैक ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ....’ का कवर रिलीज़ किया है, यह ट्रैक सारेगामापा के यूट्यूब चैनल पर आप सुन सकते है। इस गाने को अभी 4 दिन में ही 1 मिलियन व्यूज के करीब पहुंच गया है। शर्ली जल्दी ही अभिमन्यु दसानी और शिल्पा शेट्टी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘निकम्मा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।