पहली बार जून में ही 127 मीटर पर पहुंची नर्मदा

बड़वानी । नर्मदा का जलस्तर गुरुवार को 127 मीटर तक पहुंच गया और राजघाट के पुराने पुल को छूने लगा। इसके 127.400 मीटर पर पहुंचने पर पुल जलमग्न हो जाएगा। खतरे का निशान 123.300 मीटर है। जबकि जलस्तर जून माह में ही इसके ऊपर जा चुका है। यहां ऐसी स्थिति जुलाई में आती है। एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री एसएस चोंगड़ ने जलस्तर बढ़ने का कारण प्री- मानसून की बारिश को बताया है। कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि अभी पता नहीं है कि जलस्तर क्यों बढ़ रहा है? संभवत: ऊपरी क्षेत्र के बांधों से पानी छोड़ा गया है। इसका पता लगाया जा रहा है।