नरवरिया होंगे एएसपी देहात गौर को पहुंचाया पीएचक्यू

Transfer

नरवरिया होंगे एएसपी देहात गौर को पहुंचाया पीएचक्यू

ग्वालियर। मप्र शासन द्वारा सोमवार को कुल 17 अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत् ग्वालियर देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह गौर को पुलिस मुख्यालय, भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पहुंचाया गया है, जबकि उनके स्थान पर जबलपुर के क्राइम एएसपी रायसिंह नरवरिया को ग्वालियर देहात में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है। यहां बताना गौरतलब होगा कि श्री नरवरिया इससे पहले भी ग्वालियर में सीएसपी की रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिससे उन्हें जिले की भली-भांति जानकारी है, जिसका लाभ उनको आगामी कार्यकाल में मिलेगा।