नाक में परेशानी, 210 किलो के गोरिल्ला का किया गया सीटी स्कैन

नाक में परेशानी, 210 किलो के गोरिल्ला का किया गया सीटी स्कैन

जोहान्सबर्ग  35 साल के गोरिल्ला के नाक में पॉलिप्स विकसित हो रहे हैं। 210 किलोग्राम का ये गोरिल्ला द. अफ्रीका के जोहानसबर्ग जू में रहता है। मकोको नाम के गोरिल्ला को हेलीकॉप्टर से प्रिटोरिया के ओन्डस्टेर्पोर्ट वेटनरी एकेडमिक हॉस्पिटल लाया गया, क्योंकि अन्य किसी अस्पताल में इतना वजन उठाने वाली मशीन नहीं थी। जुलाई में 35वां बर्थडे:मकोको की नाक में पॉलीप्स (नाक में मांस बढ़ना) निकल रहे है, जिसकी वजह से उसे काफी दिक्कत हो रही थी। विदित है कि 9 जुलाई को मकोको का 35 वां बर्थडे है।