हार्दिक के सवाल पर नताशा बालीं-तुम्हारे लाड़-प्यार का नतीजा है, शेयर की फोटो

हार्दिक के सवाल पर नताशा बालीं-तुम्हारे लाड़-प्यार का नतीजा है, शेयर की फोटो

नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच का खास ध्यान रख रहे हैं। हाल ही में हार्दिक ने नताशा के साथ कार में बैठ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह कपल अपनी कार में बैठकर कहीं घूमने निकला हुआ था। दोनों ने सीट बेल्ट लगाई हुई है और इसी दौरान हार्दिक ने यह सेल्फी क्लिक की है। इस तस्वीर में हार्दिक ने नताशा से उनके चेहरे की चमक को लेकर सवाल किया। हार्दिक पांड्या के सवाल पर नताशा स्टैनकोविच बोलीं- तुम्हारे लाड़-प्यार का नतीजा है। बता दें कोविड- 19 के चलते पांड्या और नताशा अपनी बड़े भाई कृ णाल और उनकी पत्नी पंखुड़ी के साथ तीन महीने से घर पर है।