नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने पत्नी आलिया को कहा- अपमाजनक बयान वापस लें

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने पत्नी आलिया को कहा- अपमाजनक बयान वापस लें

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दिकी के बीच बीते काफी दिनों से अनबन की खबरों सामने आ रही हैं। हाल ही में अपना नाम बदलकर अंजली किशोर पांडे रखने वाली आलिया ने मई में नवाजुद्दीन को तलाक के लिए कानूनी नोटिस भेजा था। एक्टर ने इन बातों पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नवाजुद्दीन ने आलिया को धोखाधड़ी और मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि नवाजुद्दीन ने कानूनी तौर पर आलिया को 15 दिनों के निर्धरित समय में 19 मई को जवाब दिया था। जबकि आलिया का कहना है कि उन्हें नवाजुद्दीन से कोई जवाब नहीं मिला है। हाल ही में आलिया में न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन ने उन्हें मासिक भत्ता देना बंद किया था।