एनसीसी कैडेट रोविका थापा को मिला CWS का बेस्ट कैडेट अवॉर्ड

एनसीसी कैडेट रोविका थापा को मिला CWS का बेस्ट कैडेट अवॉर्ड

पीपुल्स कॉलेज आॅफ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर की एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर आफिसर रोविका थापा को सत्र 2019-20 का सीडब्ल्यूएस का बेस्ट कैडेट अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। रोविका की इस उपलब्धि पर उन्हें और एनसीसी अधिकारियों कैप्टन सुम्मी चौधरी और कैप्टन आरपी.चौधरी को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश नारायण विजयवर्गीय, पीपुल्स ग्रुप की डायरेक्टर और ट्रस्टी मेघा विजयवर्गीय, पीपुल्स ग्रुप की डायरेक्टर और ट्रस्टी नेहा विजयवर्गीय ने शुभकामनाएं दी हैं।