न एडवांस टैक्स जमा करने पर दिया इनाम, न कर्मचारियों को बांटा बोनस

न एडवांस टैक्स जमा करने पर दिया इनाम, न कर्मचारियों को बांटा बोनस

भोपाल। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने वालों को प्रॉप्रर्टी टैक्स में छूट देने के पिछले साल के वादे से नगर निगम मुकर गया है। लेकिन इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है, क्योंकि यह निगम की आदत में शुमार है। पांच सालों में आम शहरी ही नहीं, बल्कि निगम अपने अधिकारियों-कर्मचारियों से किए वादों से भी मुकर चुका है। नगर निगम अधिकारियों-कर्मचारियों और लोगों से किए जिन वादों से मुकरा है, वह कहीं न कहीं फाइनेंस और रेवेन्यू से जुड़े हैं। दिसंबर में निगम ने राजधानी को प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने की पहल कर सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजेबल फ्री घर, कॉलोनी, मोहल्ले, आॅफिस या फैक्ट्री सहित अन्य संस्थानों को टैक्स में रियायत देने की योजना शुरू की थी। इससे पहले सोलर एनर्जी को बढ़ाने के लिए टैक्स में छूट व एडवांस टैक्स जमा करने पर इनामी स्कीम शुरू की थी। लेकिन ना तो इनाम और ना ही 6000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी।