जीडीए की कमान संभाली नए सीईओ केके गौर ने
Appointment

ग्वालियर। जीडीए के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के रूप में अभी तक एसडीएम रहे केके सिंह गौर ने पदभार संभाल लिया। साथ ही जिम्मेदारी संभालने के साथ ही बातचीत में बताया कि वे जनता के हर मुद्दे पर खुद ध्यान देंगे। सोमवार को कलेक्ट्रेट में एसडीएम केके सिंह गौर को रिलीविंग दी गई। जिसके बाद वे सीधे अपनी नई पदस्थापना वाले स्थल जीडीए में सीईओ का चार्ज लेने पहुंचे। जहां निवर्तमान सीईओ वीरेन्द्र सिंह ने उनको तत्काल चार्ज सौंप दिया। इसके बाद मौके पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के संयुक्त संचालक वीके शर्मा, अधिवक्ता प्रंशात शर्मा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुभाष सक्सैना, सुधाकर राव खेड़कर सहित अन्य अधिकारियों ने ज्वायनिंग के बाद नए सीईओ से मुलाकात कर बधाई दी। हालांकि इस बीच निवर्तमान सीईओं वीरेन्द्र सिंह को अधीनस्थ अमले ने कार्यालय के वाहन में बैठाकर विदाई दी।
सीईओ ने कहा हर मुद्दे पर खुद देंगे ध्यान
ज्वायनिंग के बाद नए सीईओं केके सिंह गौर ने कहा कि प्राधिकरण आम जनता की गाढ़ी कमाई लेकर जीवन भर का आसरा (मकान/जमीन) देने का काम करता है और हितग्राहियों को उसके संबंध में आने वाली हर दिक्कत को वे खुद ध्यान देकर तत्काल दूर करेंगे।