स्मार्ट चाबी के साथ नई होंडा एक्टिवा 125 लांच

स्मार्ट चाबी के साथ नई होंडा एक्टिवा 125 लांच

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में आॅल-न्यू ओबीडी2 आधारित 2023 एक्टिवा 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के मौक पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, हमें एच-स्मार्ट वेरिएंट के साथ ओबीडी2 कंप्लायंट 2023 एक्टिवा 125 पेश करने की खुशी है। इस नए मॉडल में हमने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का लाभ उठाया है। 5 कलर आॅप्शन : स्कूटर को पांच कलर आॅप्शन में पेश किया गया है। जिसमें पर्ल नाइट स्टार्ट ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मेटैलिक जैसे रंग शामिल हैं। कीमत 79 हजार से 88 हजार रु. तक : नई अपडेटेड एक्टिवा 125 को चार वेरिएंट्स में बेचा जाएगा- ड्रम, ड्रम एलॉय, डिस्क और एच-स्मार्ट जो नया टॉप-आॅफ-द-लाइन-अप वेरिएंट है। इसकी कीमतें 78,920 रुपए से शुरू होती हैं और 88,093 रुपए तक जाती हैं। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। 

चोरी होने से बचाएगा एंटी थेफ्ट सिस्टम

स्कूटर से चाबी के 2 मीटर के दायरे से आगे जाते ही एंटी-थेफ्ट सिस्टम इमोबिलाइजर को आॅटोमैटिक तरीके से चालू कर देता है। स्कूटर में चाबी लगाने के लिए पहले की तरह कोई कीहोल नहीं दिया गया है। इसके बजाय, एक नॉब है जिसका इस्तेमाल इग्निशन को चालू करने और इंजन को स्टार्ट / बंद करने के लिए किया जा सकता है। यदि चाबी स्कूटर के 2 मीटर के दायरे के भीतर है, तो मालिक नॉब को घुमाकर सीट, फ्यूल कैप और हैंडल को खोल सकता है।