एनएफएल ने की हाई-टेक सॉयल टेस्टिंग लैब्स शुरू

एनएफएल ने की हाई-टेक सॉयल टेस्टिंग लैब्स शुरू

भोपाल। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) ने उर्वरकों के उचित उपयोग को बढ़ावा देने देश में मृदा परीक्षण सुविधा को और बढ़ाने मिट्टी के नमूनों का परीक्षण करने के लिए पांच मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं शुरू की हैं। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वीएन दत्त ने निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कॉरपोरेट आॅफिस नोएडा से मोबाइल लैब को झंडी दिखाकर रवाना किया। दत्त ने संबोधित करते हुए बताया कि मृदा परीक्षण के आधुनिक उपकरण से सुसज्जित इस मोबाइल लैब्स का उपयोग मिट्टी के स्थूल और सूक्ष्म पोषक तत्वों के विश्लेषण में किया जाएगा। कृषि विषयों पर किसानों को प्रशिक्षित करने आॅडियो-वीडियो प्रणाली से भी लैस हैं।