एनएचएम ने तीन माह बढ़ाई ‘कोरोना वॉरियर्स’ की अवधि

भोपाल। कोरोना को रोकने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मानव संसाधन की सेवावधि 3 माह के लिए बढ़ा दी है। एनएचएम की मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने इसके आदेश जारी किए। मिशन द्वारा जिला स्तर पर डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, आदि को अस्थाई अवधि 3 माह के लिए रखा गया था, लेकिन इसे 30 सितंबर बढाÞया गया है।
एमबीबीएस को 60 हजार, हमें 25 हजार क्यों : आयुष डॉक्टर
वहीं आयुष डॉक्टरों का कहना है कि एमबीबीएस डॉक्टर्स की तरह आयुष डॉक्टर्स भी कोरोना के खिलाफ ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन एनएचएम द्वारा वेतन देने में भेदभाव क्यों किया जा रहा है। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने कहा कि एमबीबीएस डॉक्टर्स को मिलने वाले 60 हजार वेतन की तरह ही आयुष डॉक्टर्स को समान वेतन दिया जाए। जबकि एनएचएम द्वारा आयुष डॉक्टर्स को 25 हजार प्रतिमाह देना न्यायसंगत नहीं है।