एनएचपीसी ने उप्र में सौर ऊर्जा परियोजनाओं को गति दी

एनएचपीसी ने उप्र में सौर ऊर्जा परियोजनाओं को गति दी

भोपाल। भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसीए जिसने सौर ऊर्जा व्यवसाय को शामिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाई है, अब उत्तर प्रदेश राज्य में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के व्यापक स्तर पर विकास के लिए विशेष बल दे रही है। उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में एनएचपीसी की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एके सिंह ने 12 जून को लखनऊ में बुंदेलखंड सौर उर्जा लिमिटेड एनएचपीसी और उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण का एक संयुक्त उद्यम के मुख्यालय का दौरा किया । राज्यमंत्री आरके सिंह व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं राज्य मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता द्वारा यूएमआरईपीपी की 12 जून को ली गई समीक्षा बैठक के संदर्भ में एके सिंह ने उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास पर प्रमुख और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की । श्री सिंह ने एक अच्छे विकल्प के रूप में बीएसयूएल के माध्यम से त्वरित परियोजना कार्यान्वयन पर बल दिया।